OMG 2 अक्षय कुमार। की फिल्म नहीं है। ये फिल्म है पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की। OMG 2 मुख्य भूमिका पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की। इस दोनो एक्टर का इस मूवी में एक बड़ा रॉल है बात करें अक्षय कुमार। तो उनोने भी मूवी के आखिर में चांद चांद लगा दिए पर इस मूवी के मुख्य मुख्य भूमिका पंकज त्रिपाठी यह मूवी क्या बच्चों को सेक्स एजुकेशन दी जानी चाहिए, क्या सेक्स पर बात करना गंदी बात है. इस मुद्दे पर बनी OMG 2 एक जबरदस्त फिल्म है. बहुत वक्त बाद कोई ऐसी फिल्म देखी जिसमें कोई कमी नहीं दिखी. जिसकी राइटिंग कमाल की लगी. जिसमे कई ऐसे सीन आए जहां थिएटर तालियों से गूंज उठा. आज के टाइम में सेक्स एजुकेशन के कोई भी अपने घर में नाम भी नहीं लेता है और इसी विषय पर ही फिल्म को बनाया गया है

कहानी
यह कहानी है शिव के भक्त कांति शरण मुदगल यानि पंकज त्रिपाठी की जिनके बेटे की जिसको स्कूल से निकाल दिया जाता है क्योंकि स्कूल के मुताबिक वो कोई ऐसी गलत हरकत कर देता है जो सही नहीं है. इसके बाद पंकज त्रिपाठी का परिवार बदनामी और लोगों के तानों कि वजह से शहर छोड़कर जाना चाहता है लेकिन शिव के दूत बने अक्षय कुमार उन्हें रोक लेते हैं और उसका साथ देते है. फिर पंकज स्कूल पर कोर्ट केस कर देते हैं उनकी मांग होती है कि स्कूलों में सेक्स एजुकेशन दी जाए और उनके बेटे को स्कूल में वापस लिया जाए. स्कूलों में सेक्स एजुकेशन की जरूरत को बताती ये कहानी शानदार तरीके से बताई गई है.
कई बाधाओं को पार करने के बाद फाइनली बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माय गॉड-2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘गदर 2’ से टकराई है।
अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर सोशल ड्रामा फिल्म को टीजर रिलीज के बाद से ही कई विवादों का सामना करना पड़ना रहा था। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को A सर्टिफिकेट देकर पास किया। इतना ही नहीं, फिल्म को उज्जैन के महाकाल मंदिरों के पुजारियों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। ओर भी कई जगह से भी विवाद उठे है जिससे मूवी कलाकारों का खूब विरोध हो रहा है
जबसे इसका टेलर आया है तब से इस मूवी की एडवांस बुकिंग में भी काफी तेजी आई हैअब ये फिल्म 11 अगस्त को थिएटर में लग चुकी है और दर्शकों के हवाले हो गई है। लोगों को कैसी लग रही है अक्षय कुमार की फिल्म, यहां पर
किसी लगी लोगो OMG 2
साल 2012 में रिलीज हुई अक्षय कुमार और परेश रावल स्टारर ‘ ने दर्शकों पर अपना मैजिक चलाया था। इस फिल्म के बाद अब OMG 2 के साथ मेकर्स ‘एडल्ट एजुकेशन’ जैसे गंभीर मुद्दे को लेकर हाजिर हुए हैं। जहां पंकज त्रिपाठी ने फिल्म में महादेव के भक्त का किरदार निभाया है, तो वहीं अक्षय कुमार फिल्म में ‘शिव की दूत’ बने हैं।
OMG 2 Fast day Box office Collections
OMG 2 1day Box office Collections
OMG 2 Review